Chhattisgarh

Apr 22 2024, 11:32

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- एक तरफ अयोध्या में प्रभु राम हुए विराजमान, दूसरी तरफ यूपी के माफिया और अपराधियों का हो गया ‘राम नाम सत्य

बिलासपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. विशाल सभा के मंच से सीएम योगी बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार किया. वहीं मंच पर मंत्री दयालदास बघेल, विधायक सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल समेत क्षेत्र के विधायक और बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक तरफ अयोध्या में प्रभु राम साक्षात विराजमान हो गए हैं और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के माफिया और अपराधियों का “राम नाम सत्य है” भी हो गया है.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. ननिहाल किसे अच्छा नहीं लगता, 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं. यूपी में जितना उत्साह है उससे ज्यादा उत्साह छग में है. ये काम कांग्रेस कर पाती क्या ? कांग्रेस ने राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया. सनातन संस्कृति को बचाने के लिए यहां के लोगों ने बीड़ा उठाया. राम मंदिर बन गया, तो कांग्रेसी कहते है राम तो सबके हैं. जहां कांग्रेस की सत्ता आती है, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद का बढ़ावा दिया. धारा 370 का प्रावधान कर दिया, जिसे बीजेपी सरकार ने हटाया.

सीएम योगी ने आगे कहा कि कश्मीर से धारा 370 हट गया, अब आतंकवाद पनप नहीं पाएगा. अब पटाखा जोर से फुट जाए तो पाकिस्तान कहता है, मेरा हाथ नहीं है. पाकिस्तान अगर ऐसा करेगा तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. पाकिस्तान की आबादी यूपी से भी कम है, लेकिन वहां के लोग भूखों मर रहे हैं. यहां पीएम मोदी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल दे रहे हैं. गरीब के लिए आवास है, आपकी आस्था के लिए अयोध्या में राम मंदिर है.

गलत वोट से घोटाले होते हैं – सीएम योगी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस का पेट इतना बड़ा है, जो कभी भरने वाला नहीं है. कांग्रेस समस्या है, जिसका बीजेपी समाधान है. सही वोट तो सही सरकार, सही सरकार तो सही निर्णय. गलत वोट से घोटाले होते हैं. कोयला, शराब और पीएससी घोटाला होता है. घोटालों की श्रृंखला कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा कि सही वोट का असर उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. 7 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, कोई कर्फ्यू नहीं लगा. अयोध्या में त्रेतायुग की वापसी हुई है. देश को विकसित भारत बनाने के लिए देश में डबल इंजन का मॉडल होना चाहिए.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 21:44

छत्तीसगढ़ में फिर झूठ बोलकर गई…’, प्रियंका गांधी के दौरे पर सांसद सुनील सोनी ने कसा तंज, कहा- पूर्व सीएम बघेल ने बिछाई थी गुलाब की पंखुड़ियां,

रायपुर- रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनांदगांव दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आई और फिर झूठ बोलकर जा रही है. वो जब पिछली रायपुर आई थीं तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गुलाब की पंखुड़ियां बिछाए थे. अब वो कांटे बन चुके हैं. साथ ही कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. रेत, भू, शराब, कोल माफिया को संरक्षण दिया. संस्कृति की बात करके प्रदेश को अपराधियों का गढ़ बना दिया. हमारी सरकार ने इसपर लगाम लगाना शुरू किया. फर्जी नक्सलियों के एनकाउंटर की बात भूपेश बघेल कहते हैं. भूपेश बघेल कितने नक्सलियों को पहचानते है ? देश के अंदर भरम फैलाना, झूठ बोलना देश के विरोध में खड़े लोगों के साथ होना कांग्रेस पार्टी की आदत है. बीजेपी गलती को ठीक करते हुए सरकार की शुरुआत की है. महतारियों के जीवन में परिवर्तन महतारी वंदन योजना के जरिये आया है. घोटाले को संरक्षण की बात करके प्रियंका गांधी गई. गौठान में सैकड़ों का घोटाला हुआ, वो रोजगार मिला कहती हैं. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के लोग को नासमझ समझती है. छत्तीसगढ़ की जानता समझती है वो पातिवर्तन करने में सक्षम है.

सांसद सुनील सोनी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी विकसित भारत बन रहा है. पीएम आवास, सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, नल संपूर्ण सहयोग पीएम मोदी देते हैं. ये पच नहीं रहा है. अग्निपथ योजना में नौजवान सेना में शामिल हो रहे है. वो इसे हटाने की बात कर रहे हैं. मंदिर हमने बनाया राम राज्य की कल्पना किए लेकिन राम मंदिर के आमंत्रण को इन्होंने ठुकरा दिया. डबल इंजन की सरकार है 3 महीने में मोदी की गारंटी पूरी हुई है. लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे है. बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है, वो जानते है.

सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल बुरी तरह हारने वाले है. जिनकी सभा को प्रियंका गांधी ने संबोधित किया. उन्होंने पलट कर देखा नहीं. बहुत से लोग जेल में है, बहुत से लोग बेल पर हैं. मोदी ने कहा है न खाऊंगा न खाने दूंगा. प्रियंका गंधीजी फिर आकर झूठ बोलकर गई हैं. इसका परिणाम ये होगा की जानता अच्छे बहुमत के साथ भाजपा के प्रत्याशी को जिताएगी.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 21:42

भ्रष्टाचार पर भाजपा का भूपेश बघेल को पत्र, कहा- सौम्या चौरसिया पर चुप्पी तोड़े, क्या आपके लिए करती थीं वसूली

रायपुर- भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, राम जी भारती और भाजपा नेता सियाराम साहू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पत्र में पूछा गया है कि सौम्या चौरसिया पर भूपेश बघेल मौन क्यों है? बार-बार सौम्या चौरसिया की जमानत रद्द हो रही है वह आपकी उपसचिव रही है, ऐसे में कैसे संभव है आप इस भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है.

पत्र में कहा गया है, जैसा कि आपको विदित है, आपके शासनकाल में आपकी उप सचिव रही सौम्या चैरसिया पिछले 16 माह से गिरफ्तार है और न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका 16 अप्रैल, 2024 को एक बार फिर खारिज कर दी है. आपके मुख्यमंत्री रहते सौम्या चैरसिया आपकी उप सचिव थी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार की गई है, ऐसे में अब आपकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जनता के इस मुद्दे को लेकर उठ रहे सवालों को जवाब दें. आपके मुख्यमंत्रित्व काल में आपकी उप सचिव सौम्या चैरसिया क्या आपके कहने पर वसूली करती थी? यह कैसे माना जाए कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में आपकी संलिप्तता नहीं है?

2 दिसंबर 2022 को जब सौम्या चैरसिया की गिरफ्तारी हुई थी, तब आपने जोर-शोर से कहा था कि यह गिरफ्तारी गलत है, जबरन गिरफ्तारी की गई है और यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है. अब जबकि पिछले 16 माह से सौम्या चैरसिया को जमानत तक नहीं मिल रही है, तब प्रदेश को आप बताएं कि भ्रष्टाचार के इतने गंभीर मामले की आपने पैरवी क्यों की? अपनी उपसचिव सौम्या चैरसिया के मामले में आप अपना मौन तोड़े.

उन्होंने इस पत्र में कहा है कि ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब प्रदेश की जनता आपसे चाहती है. मुझे विश्वास है कि आप मेरे पत्र को अन्यथा नहीं लेकर प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन सवालों के जवाब देंगे.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:27

बालोद में गरजीं प्रियंका गांधी, PM मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए पूछे ये तीखे सवाल

बालोद- कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला।सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने महंगाई का मुद्दा छेड़ा।

प्रियंका ने कहा, भाजपा के नेता कहते हैं कि हमें 400 सीट दीजिए, हम संविधान बदल देंगे। भाजपा के नेता कहते हैं कि मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं, सबसे ताकतवर हैं। भाजपा यह बताएं कि मोदी ने महंगाई क्यों खत्म नहीं की। यह बताएं कि बेरोजगारी क्यों दूर नहीं की गई।

प्रियंका ने कहा, यह सरकार किसके लिए चल रही है। यह स्पष्ट हो गया है यह सरकार मोदी जी के कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ में भी उद्योगपति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 16000 करोड़ का लोन माफ किया। इनके लिए कोयला, सार्वजनिक उपक्रम, बैंकों का पैसा लूटा दिया गया।

किसान का बेटा क्या करेगा। मजदूर क्या करेगा। जीएसटी, नोटबंदी से लोगों को दलदल में डाल दिया गया। इस सरकार की नीयत ठीक नहीं है। कल मोदी आएंगे वहीं धूमधाम से आएंगे, बड़े-बड़े वादे करेंगे। आदिवासी संस्कृति की बात करेंगे। लेकिन सच्चाई पर नहीं उतरेंगे।

महंगाई, बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे। क्या पिछले 10 सालों में सब कुछ ठीक हुआ। महंगाई बढ़ती गई, बेरोजगारी बढ़ती गई। धर्म का मतलब है सत्य। यदि मंच पर नेता आपसे झूठे वादे करें तो यह अधर्म है। कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है उसे पूरा करती है।

प्रियंका ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। हमने किसानों का कर्ज माफ किया, बेरोजगारी भत्ता माफ किया। भाजपा सरकार ने गोठान बंद कर दिया। सब बंद कर दिया। भूपेश बघेल पर बहुत बड़ा हमला किया गया, क्योंकि वे छत्तीसगढ़ की सेवा कर रहे थे। उन पर केस पर केस लगाया गया। डेढ़ साल से उन्हें परेशान किया जा रहा है। केस लगाने वाले ही सबसे बड़े भ्रष्ट निकले।

प्रियंका गांधी ने कहा, इस समय आपने यदि कांग्रेस के हाथ मजबूत नहीं किया तो सोचिए क्या-क्या होगा। ये देश उद्योगपतियों को सौंपा जाएगा, महंगाई बढ़ेगी, बेरोजगारी बढ़ेगी। और आपका जीवन इसी दलदल में रहेगा। इसलिए अपने वोट को अपनी ताकत बनाइए और इस देश में बदलाव लाइए।

जिस दिन पोलिंग का दिन होगा। आप अपना पूरे विवेक से वोट देंगे। ऐसी उम्मीद मैं करती हूं। मैं विश्वास दिलाती हूं कि कांग्रेस सरकार ही आपकी जीवनशैली बदल सकती है।

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:25

शासन ने की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा, इस तारीख से बंद रहेंगे स्कूल

रायपुर- प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से जन-जीवन बेहाल है. हालात ऐसे हैं कि मनुष्य के साथ बेजुबान पशु-पक्षी भी त्रस्त हैं. राजधानी रायपुर में तो पारा 42 डिग्री के पार चला गया है. मौसम की सबसे अधिक मार स्कूली बच्चों पर पड़ रही है. इस बीच राज्य शासन ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जार इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए भी यह आदेश लागू होगा. वहीं इस अवधि में शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:23

योगी ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, कहा- नक्सलियों के साथ कांग्रेस का था आंतरिक समझौता

कोरबा- कोरबा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नक्सलियों के साथ कांग्रेस के आंतरिक समझौता का आरोप लगाया. कांग्रेस के राज में जमकर कमीशनखोरी होती थी. भाजपा ने कांग्रेस की कमीशनखोरी को लगाम लगाने का काम किया है. 

कोरबा के सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, साय सरकार में कैबिनेट मंत्री लखनलाख देवांगन, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ मोदी सरकार की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों को एक-एक प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान मिला. उत्तर प्रदेश में हमने 56 लाख गरीबों के मकान बना दिए. लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने एक भी गरीब का मकान नहीं बनाया. आज विष्णुदेव साय की सरकार ने कहा कि मोदी जी ने आश्वासन दिया है. 18 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध होने जा रहा है.

कांग्रेस सरकार ने घोटाले पर घोटाले किए. कोयला का घोटाला, शराब का घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला. घोटाले तो घोटाले थे, गोबर में कांग्रेस ने यहां घोटाला कर दिया. भगवान को भी नहीं छोड़ा. महादेव एप के नाम पर भी घोटाला कर डाला. और तो और इनकी मति कैसे मारी गई थी. इनका दोहरा चरित्र तो देखो. जब राम मंदिर का आंदोलन चल रहा था, हम कहते थे राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. उस समय कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में क्या एफिडेविड दे रहे थे. कह रहे थे कि राम हुए ही नहीं.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:20

अनिल टूटेजा को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी, शराब घोटाले मामले से जुड़ा है मामला

रायपुर- पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कोर्ट लेकर पहुंची. जहां सिविल जज की कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि शराब घोटाले मामले में अनिल टूटेजा को गिरफ्तार किया गया है. नई ईसीआईआर दर्ज होने के बाद तकड़े अनिल टूटेजा की गिरफ्तारी की गई है. वहीं कल लंबी पूछताछ के बाद अनिल टूटेजा के बेटे यश टूटेजा को देर रात छोड़ा गया था.

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने ईसीआईआर 4/2024 की विवेचना के संदर्भ में अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया है. ईडी की यह ईसीआईआर राज्य के कथित शराब घोटाला मामले हुए मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर है. ईडी की इस ईसीआईआर का आधार छत्तीसगढ़ सरकार के एसीबी थाने में 17 जनवरी को दर्ज एफआईआर है, जिसमें प्रार्थी खुद ईडी है. ईडी ने अनिल टुटेजा को कथित शराब घोटाला मामले के होने के लिए सबसे प्रभावशाली भुमिका अदा करने वाला व्यक्ति माना है. प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल टुटेजा को गिरफ्तार करने के लिए पांच कारण बताए हैं.

अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी के पांच कारण

ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी की पांच वजह बताई है. जो इस प्रकार हैं. 1. साक्ष्यों को नष्ट होने से बचाना 2. इस अपराध में शामिल अन्य लोगों/आरोपियों से आमने सामने पूछताछ करना 3. अपराध से अर्जित आय का पता करना 4. गवाहों को प्रभावित करने से रोकना 5. सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करना.

सोलह पन्नों में है गिरफ्तारी का ब्यौरा

प्रवर्तन निदेशालय ने करीब सोलह पन्नों में गिरफ्तारी के आधार के रूप में कथित शराब घोटाला में अपराध क्या था, अपराध कैसे हुआ और उसमें अनिल टुटेजा की भूमिका क्या है. ये सारी बातें बताई गई है. ईडी ने इसमें यह आरोप लगाया है कि अनवर ढेबर जिसने कि यह कथित शराब घोटाला सिंडिकेट बनाकर किया. उस सिंडिकेट को सबसे बड़ी ताकत अनिल टुटेजा से मिलती थी. प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल टुटेजा को कथित शराब घोटाला सिंडिकेट का “आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम” बताया है. ईडी के अनुसार अनिल टुटेजा इस सिंडिकेट के सर्वोच्च शक्ति और नीति नियंत्रक थे.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:19

प्रियंका गांधी के दौरे पर भाजपा का कार्टून अटैक, ‘लूटकर बिछाया था फूल, अब वही बन गए हैं शूल

रायपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का कांग्रेस पर कार्टून वॉर जारी है. अबकी बार प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ को प्रवास को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्टून जारी किया गया है. 

छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से जारी कार्टून में प्रियंका गांधी के पिछली बार छत्तीसगढ़ में आगमन पर स्वागत के लिए सड़क पर बिछाए गए गुलाब का जिक्र किया है, जिसमें अब केवल कांटे ही रह गए हैं. कांटे के तौर पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, शराब घोटाला, और अन्य घोटालों को दर्शाया गया है.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 14:02

एक परिवार की पार्टी है कांग्रेस, जिसे देश-प्रदेश से मतलब नहीं : अरुण साव

रायपुर- कांग्रेस के सोशल मीडिया में पीएम मोदी के वीडियो में वाशिंग पाउडर का गाना लगाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भ्रम फैलाना, झूठ बोलना कांग्रेस की नियति है. कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी है. इन्होंने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए हैं.

ये बताता है कि कांग्रेस किस स्तर तक नीचे जा सकती है. लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति ऐसी होगी कि उन्हे नेता प्रतिपक्ष भी नहीं मिलेगा. प्रियंका गांधी की सभाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में उनकी संख्या ज्यादा है. कांग्रेस समाप्ति की ओर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठा वादा कर सरकार में आती है. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जिसे देश-प्रदेश से मतलब नहीं है.

वहीं प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ की राजनांदगाँव में होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि योगी जी ने उत्तरप्रदेश को आगे बढ़ाया. वे राष्ट्रवाद का झंडा लेकर चलते हैं. जनता उन्हें सुनना चाहती है. प्रियंका के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाएं हैं. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शाम को आएंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभाएं हैं, मेरी भी सभाएं हैं. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा की तैयारियों का जायजा लेने जाना है.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 13:22

​​​​गोल्डी छाबड़ा मौत केस में 7 साल बाद एक्शन: बिलासपुर अपोलो के डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में पेश किया चालान

बिलासपुर- शहर के अपोलो अस्पताल में साल सात पहले इलाज के दौरान आदर्श नगर निवासी युवक गोल्डी छाबड़ा की मौत हो गई थी, इस मामले में सरकंडा पुलिस ने डॉक्टर्स के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया है। बता दें कि 25 दिसंबर 2016 को गोल्डी छाबड़ा को पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनके परिजनों ने उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ भांजा और डॉ केडिया ने जांच कर उपचार किया. लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. मामले में गोल्डी के परिजन ने अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कराया था.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने अपनी रिपोर्ट में जहर खाने से मौत होना बताया था. लेकिन पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजन की याचिका पर हाईकोर्ट ने नए सिरे से जांच और मेडिको लीगल संस्थानी से राय लेने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने दोबारा जांच कराई. जिसमें संभागीय मेडिकल बोर्ड से केस की हिस्ट्री के साथ रिपोर्ट मांगी गई. मेडिकल बोर्ड ने 2 फरवरी 2023 को पांच बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट सौंपी. इसमें अपोलो अस्पताल के रिकॉर्ड में अज्ञात सबस्टेंस पॉइजनिंग का जिक्र था लेकिन इलाज के रिकॉर्ड में पाया गया कि इसे पॉइजनिंग केस की तरह हैंडल नहीं किया गया है.

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के साथ ही पुलिस ने मेडिको लीगल संस्थान से राय ली. इस पर 27 सितंबर 2023 को मेडिको लीगल संस्थान ने अपनी राय में इलाज में लापरवाही बरतने की बात कही. इसके आधार पर पुलिस ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच तो कोतवाली पुलिस ने की लेकिन मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है लिहाजा केस वहां दर्ज किया गया है. एक्सपर्ट व्यू पर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपोलो के डाक्टर्स के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मुचलका में छोड़ा था. पुलिस ने 15 अप्रैल को डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ केडिया व डॉ भांजा के खिलाफ जिला न्यायालय में चालान पेश किया है.